8GB तक RAM के साथ Infinix Zero Flip स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस


इनफिनिक्स जीरो फ्लिप लॉन्च तिथि: भारत में किफायती कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशंस के कारण Infinix के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। Infinix भारत में जल्द ही आपने नए किफायती फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को लॉन्च करने वाले है। जिसका लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है। तो चलिए Infinix Zero Flip Specifications और साथ ही इसके लॉन्च डेट के बारे में जानते है।

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप लॉन्च की तारीख

Infinix ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में आपने नए फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया था। अब बहुत ही जल्द Infinix आपने नए फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को भारत में भी लॉन्च करने वाले है। जिसका लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुका है। अब अगर हम Infinix Zero Flip Launch Date की बात करें, तो यह स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है।

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप कीमत

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप कीमत
इनफिनिक्स जीरो फ्लिप कीमत

Infinix Zero Flip की यदि बात करें, तो यह Infinix के तरफ से आने वाला एक बहुत ही किफायती 5G फ्लिप स्मार्टफोन है। इस फ्लिप स्मार्टफोन पर हमें काफी प्रीमियम डिजाइन और साथ ही दमदार Performance देखने को मिल जाता है। इस 5G फ्लिप स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लगभग ₹50,000 में लॉन्च किया गया है। लेकिन यह 5G फ्लिप स्मार्टफोन भारत में काफी कम प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है।

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप डिस्प्ले

Infinix Zero Flip एक बहुत ही Powerful Performance वाला 5G स्मार्टफोन है। इस फ्लिप स्मार्टफोन पर हमें Infinix के तरफ से काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं Infinix Zero Flip Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.9” का फुल एचडी प्लस LTPO डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं फ्लिप करने के बाद इस फ्लिप स्मार्टफोन पर 3.64” का आउटर डिस्प्ले दिया गया है।

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स जीरो फ्लिप स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि गेमिंग के लिए काफी स्मूथ और दमदार एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है। अब अगर हम Infinix Zero Flip Specifications की बात करे, तो इस 5G फ्लिप स्मार्टफोन पर हमें Mediatek Dimensity 8020 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जो की 8GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप कैमरा

Infinix Zero Flip एक बहुत ही दमदार 5G स्मार्टफोन है, Infinix के इस स्मार्टफोन पर हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। Infinix Zero Flip Camera की बात करें, तो इस फ्लिप 5G स्मार्टफोन के बैक पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। जो को 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर भी 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप बैटरी

Infinix के इस फ्लिप स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार गेमिंग Performance और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि इनफिनिक्स जीरो फ्लिप Battery के बारे में बताएं, तो इस फ्लिप स्मार्टफोन पर 4720mAh की बैटरी दी गई है। जो की 70 Watt के Fast Charging फीचर को सपोर्ट भी करता है। वहीं OS की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS 14.5 का OS देखने को मिलता है।



Source link

Leave a Comment